मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रुप डी के लिए चयनित उम्मीदवार भूख हडताल पर

On: August 29, 2023 10:22 AM
Follow Us:

पंचकूला:  यहां सेक्टर 5 में खेल कोटे के तहत ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर हडताल (strike) शुरू कर दी है। इसी के चलते पांच उम्मीदवार भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा रिवाइज लिस्ट जारी करने की मांग की।Cyber crime Rewari: काल करने के लिए मोबाइल मांगा, बुजुर्ग को लगाई 81 हजार की चपत

प्रधान परविंदर श्योराण ने बताया कि स्पोर्ट कोटे (Sport )  के तहत 2018 में ग्रुप डी की भर्ती (Job in Haryana)निकाली गई थी। 19 जनवरी 2019 को 1518 बच्चों की लिस्ट जारी (List)  कर दी गई थी। उनके दस्तावेज सही तरीके से नहीं जांचे गए । उनमें से कई के पास खेल कोटे प्रमाण पत्र गल्त पाए गए। जो विभाग की ओर उनको आलोट किए गए थे, वह गलत मिले ।
strike

यह भी पढ़ें  Pollution News: मौसम में छाने लगी प्रदूषण की धूंध, एलर्जी और श्वास रोगियों की बढ़ीं मुश्किलें

वह उम्मीदवार 25 मार्च 2018 को खेल पॉलिसी को कवा नहीं करते थे। पंजाब में हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर कागजात गलत होने के चलते बाहर कर दिया गया ।

इसमें खाली हुए पदों को भरने के लिए बाकी बचे हुए उम्मीदवारों में से लिस्ट जारी की गई। उनके कागजो वेरिफिकेशन भी कर ली गई मगर आज तक उनकी नियुक्ति नहीं की गई है।Murder in Rewari: रेवाड़ी में बुजुर्ग की कुल्हाडी से हत्या, पशुबाड़े में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें  श्मशानघाट में जादू-टोना कर रहे 2 तांत्रिक पकड़े: चंदन की लकड़ी, 1 मुर्गा, 2 कबूतर व शराब बरामद

प्रधान ने कहा कि उन्हें उम्मीदवारों की नियुक्ति देने की मांग को लेकर सेक्टर 5 में धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजबाला, संदीप, नवीन, सामबीर और मोहन सिंह भूख हडता पर हैं। इस अवसर पर सतीशए शंभू संदीप रेखा, पूनम, नरेंद्र आदि ने सरकार के खिलाफ नारे बाजी की।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now