विदेशी मुद्रा को लेकर घोटाला, चेयरमैन पवन मुंजाल पर ईडी ने कसा शिकंजा, शेयरों में भारी गिरावट ?

PAWAN MUNJAL

नई दिल्ली: प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने मोटरसाइकल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी व चेयरमैन पवन मुंजाल की 24.9 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति कुर्क कर ली है।Bihar Politics: नित्यानंद राय पर भड़के RJD सुप्रीमो Lalu Yadav ‘राबड़ी नहीं तो क्या तुमरी बीवी को सीएम बना देते?’

गिरे शेयर: इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है जो 2 फीसदी से अधिक टूट कर ट्रेड कर रहे हैं। ईडी पवन मुंजाल की तीन अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इसके अलावा कुछ संपत्तियां जब्त भी की गई हैं। सूचना के बाद मार्केट में शेयरो की कीमत कम होनी लगी हैै।

SHARE GIRA

अगस्त में भी हुई थी रेड
ईडी ने अगस्त में भी मुंजाल उनसे संबंधित कंपनियों के ठिकानों पर रेड मारी थी। यह रेट PMLA यानी धनशोधन के मामले में ही मारी गई थी। मुंजाल पर यह केस डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा दायर किया गया था।Haryana: मेवात बूचडख़ाने में गैस रिसाव , 30 महिला श्रमिक बेहोश, मची अफरा तफरी

डीआरआई द्वारा फाइल की चार्जशीट में मुंजाल पर भारत के गैर-कानूनी तरीके विदेशी मुद्रा बाहर निकालने का आरोप लगाया गया थ। डीआरआई के अनुसार, 54 करोड़ रुपये के समान फॉरेन कंरेंसी को गैर-कानूनी तरीके से विदेश ले जाया गया है।

जानिए कितना गिरा शेयर: खबर लिखे जाने तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर एनएसई पर 2.16 फीसदी टूटकर 3105.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है आगे ओ