Scam in Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम में अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा खेल किया गया है। मिली भगत से सरेआम भ्रष्टाचार जारी है। पिछले कई साल में नगर निगम के इंजीनियरिंग अधिकारियों ने सभी टेंडर अपने चहेतों को दस से बीस प्रतिशत अधिक रेट पर दिए हैं। सबसे अहम बात यह है शिकायत को लेकर सुनवाई नहीं की जा रही है।Scam in Haryana
एजेंसी लगा रहे चूना, अधिकारी भर रहे जेब: बता दे कि मानेसर नगर निगम में इलेक्ट्रिकल शाखा द्वारा वर्ष 2021 से 2022 में कुल 29 बड़े टेंडर लगाए थे। इनमें से सभी टेंडरों को 10 से 20 प्रतिशत अधिक रेट पर दिया गया है। इन टेंडरों के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें लगाने और तीन वर्ष तक इनका रखरखाव करना था।Scam in Haryana
एजेंसियों द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाने के साथ ही इनका रखरखाव कार्य नहीं किया गया है।सबसे अधिक खेल इलेक्ट्रिकल शाखा में किया गया। इलेक्ट्रिकल शाखा द्वारा बरती गई खामियों के कारण मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने भी छापेमारी की थी।Scam in Haryana
20 करोड़ रुपये की लागत से लगी हैं स्ट्रीट लाइटें
सात टेंडर दिए हैं एक ही एजेंसी को
10 से 20 प्रतिशत अधिक कीमत पर दिए गए हैं टेंडर
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। ग्रामीण क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बंद पडी लाईटों के चलते अक्सर पर यहां पर अंधेरा छाया रहता है।Scam in Haryana
रोजाना शिकायतें पर कोई सुनवाई नही: बता दे कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर स्ट्रीट लाइटें तो लगा दीं । काफी लाईटें बंद पडी हुई है। ठेकेदार की ओर से इन बंद लाइटों का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।Scam in Haryana
लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है इसकी जांच कराई जाएगी। स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक करा दिया जाएगा। – आयुष सिन्हा, आयुक्त, नगर निगम मानेसर
















