Haryana News: सरपंचो ने रोहतक में किया शक्ति प्रदर्शन, कल करेंगे रोड जाम

SARPANCH 11zon

हरियाणा: हरियाणा में ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल स्कीम मनोहर लाल खटटर के गले की फांस बनती जा रही है। रोहतक में चौ. छोटूराम धाम पर शनिवार को प्रदेशभर के सरपंच एकत्रित हुए तथा देहात-पंचायत बचाओ शक्ति प्रदर्शन किया गया।राम रहीम को तलवार से केक काटना पड सकता है भारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी केस दायर

सरपचं एसोसिएशन के बुलावे पर देशभर के सरपंच पहुंचे और सरकार का विरोध करने का आह्वान किया गया। प्रदेशभर में सभी सरपंच रविवार को रोड जाम करने की चेतावनी दी हैर।Haryana News: इस गांव मे नही किया ध्वजारोहण, जानिए क्या है वजह

ड़े आंदोलन की चेतावनी
हालांकि ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विराध में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। सरपंचों ने पहले BDPO कार्यालयों पर तालाबंदी करते हुए अपना रोष जताया था। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। इस के विरोध मे शनिवार को सरपंचो ने शक्ति प्रदर्शन किया।

सरपंचों का कहना है कि ई-टेंडरिंग से गांव के विकास कार्यों में परेशानी होगी। इससे गांव के विकास कार्य समय पर नहीं हो सकेंगे। ई-टेंडरिंग व्यवस्था ठेकेदारो के पक्ष है, इतना ही अधिकारी इस स्कीम से अपनी जेब भरेगें।