Sandeep Pehalwan Encounter: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार देर रात पुलिस और STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हरियाणा एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान को मुठभेड़ में ढेर हो गया है। संदीप पर हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में करीब 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
खबरों की मानें, तो संदीप लोहार को एक साइको किलर के नाम से भी जाना जाता था। वह अपने दोस्तों संग मिलकर हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाता था और उनकी हत्या कर कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था।
बताया जा रहा है कि संदीप हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला था। वह क्राइम की दुनिया में कदम रखने से पहले एक पहलवान हुआ करता था। हालांकि, 2013 में एक सड़क हादसे में उसकी बेटी की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। खबरों की मानें, तो उसकी बेटी की मौत का जिम्मेदार एक ट्रक ड्राइवर को जिम्मेदार बताया जाता है। अपनी बेटी की मौत का बदला लेने के लिए उसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा और ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। .
पहले दोस्ती फिर शराब और इसके बाद हत्या
खबरों की मानें, तो संदीप लोहार के अपराध करने का तरीका काफी खौफनाक था। वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से पहले दोस्ती करता था। उन्हें खाना खिलाकर और शराब पिलाकर उनका दोस्त बन जाता था और फि मौका पाकर वह गला दबाकर, गोली मारकर या धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर देता था। वह अब तक चार से ज्यादा ट्रक डाइवरों की हत्या कर चुका था। हत्या के बाद वह ट्रक में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था।

















