राजस्थान: राजस्थान में सचिन पायलेट व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की नोक झोके चर्च तो खूब सुने है। लेकिन मंगलवार को जैसे नामांकान मे सचिन पायलेट ने शपथ पत्र पेश किया तो दोनों के तलाक की हकीकत सामने आई है। लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।Rewari: लोह पुरूष को धारूहेड़ा मेंं किया नमन
पहले नहीं हुई चर्चा: बता दे इस शपथ पत्र से पहले ये जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं हुई थी। हालांकि बीच-बीच में कई बार दोनों के बीच रिश्तों में अनबन की बाते तो समाने आ थी। लेकिन अब पायलट के शपथ पत्र से अब इस तलाश नामे की पुष्टि पर मुहर लग गई है
दूसरी बार प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा
टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने मंगलवार दोपहर को नामांकन भरा। सिविल लाइन क्षेत्र में बनाए गए आरओ कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ भी उमड़ी। इससे पहले सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से भूतेश्वर महादेव मंदिर से पायलट की नामांकन रैली रवाना हुई। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की।भिवाड़ी प्रशासन की दंबगता: फिर छोड़ा रसायन युक्त पानी, दो राज्यों में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात.. Video
सचिन पायलट के शपथ पत्र में बेटों के नाम
टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए नामांकन में बेटे आरन तथा विहान पायलट का नाम लिखा है। जबकि खुद को तलाकशुदा दर्शाया है। इसी कॉलम से खुलासा हुआ कि पायलेट का पत्नी से तलाक हो चुका है।भिवाड़ी प्रशासन की दंबगता: फिर छोड़ा रसायन युक्त पानी, दो राज्यों में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात.. Video
नामांकन में ये नेता भाी हुए शामिल
रेली में टोंक, निवाई, मालपुरा, सवाईमाधोपुर, दौसा, जयपुर समेत कई जगहों से भी कार्यकर्ता शामिल हुए। वही पायलट के नामांकन जुलूस में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, विधायक रघु शर्मा, राकेश पारीक, खिलाड़ीलाल बैरवा, जीआर खटाना, हरीश मीणा, पूर्व विधायक कमल बैरवा आदि भी शामिल थे।