Political News: सचिन पायलेट का सारा अब्दुला से हुआ तलाक, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

SACHIN POILET

राजस्थान: राजस्थान में सचिन पायलेट व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की नोक झोके चर्च तो खूब सुने है। लेकिन मंगलवार को जैसे नामांकान मे सचिन पायलेट ने शपथ पत्र पेश किया तो दोनों के तलाक की हकीकत सामने आई है। लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।Rewari: लोह पुरूष को धारूहेड़ा मेंं किया नमन

पहले नहीं हुई चर्चा: बता दे इस शपथ पत्र से पहले ये जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं हुई थी। हालांकि बीच-बीच में कई बार दोनों के बीच रिश्तों में अनबन की बाते तो समाने आ थी। लेकिन अब पायलट के शपथ पत्र से अब इस तलाश नामे की पुष्टि पर मुहर लग गई हैSACHIN PILOT WIFE

दूसरी बार प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा
टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने मंगलवार दोपहर को नामांकन भरा। सिविल लाइन क्षेत्र में बनाए गए आरओ कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ भी उमड़ी। इससे पहले सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से भूतेश्वर महादेव मंदिर से पायलट की नामांकन रैली रवाना हुई। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की।भिवाड़ी प्रशासन की दंबगता: फिर छोड़ा रसायन युक्त पानी, दो राज्यों में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात.. Video

 

 

SCHIN POILET 2

सचिन पायलट के शपथ पत्र में बेटों के नाम
टोंक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने रिर्टनिंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए नामांकन में बेटे आरन तथा विहान पायलट का नाम लिखा है। जबकि खुद को तलाकशुदा दर्शाया है। इसी कॉलम से खुलासा हुआ कि पायलेट का पत्नी से तलाक हो चुका है।भिवाड़ी प्रशासन की दंबगता: फिर छोड़ा रसायन युक्त पानी, दो राज्यों में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात.. Video

नामांकन में ये नेता भाी हुए शामिल
रेली में टोंक, निवाई, मालपुरा, सवाईमाधोपुर, दौसा, जयपुर समेत कई जगहों से भी कार्यकर्ता शामिल हुए। वही पायलट के नामांकन जुलूस में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, विधायक रघु शर्मा, राकेश पारीक, खिलाड़ीलाल बैरवा, जीआर खटाना, हरीश मीणा, पूर्व विधायक कमल बैरवा आदि भी शामिल थे।