Rohtak News: AAP के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद गिरफ्तार, समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी

naveen jaihind

Haryana News : AAP के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद गिरफ्तार किया गया है। इन पर PGIMS में नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार को लात-घूंसों से पीटने का आरोप है इसके साथ ही सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर सिंह को भी काबू किया है। जयहिंद की गिरफ्तारी से पहले उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।

Haryana News: पोते की शादी के उपलक्ष में गौशाला के लिए भेंट किया सेवा रथ
बता दें कि पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए 17 अप्रैल को विज्ञापन निकाला था। जिनकी लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

307 पदों पर थी भर्ती
जिसमें स्टाफ नर्स के कुल 307 पद थे, जिनके लिए आवेदन किया गया। 3 गुणा उम्मीदवारों को लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा में आए अंक के आधार पर बुलाया गया। सभी को मूल दस्तावजों के साथ PGIMS रोहतक में 12 से 16 दिसंबर तक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को कमेटी के समक्ष बुलाया। जहां सभी दस्तावेजों को स्वयं ही सत्यापित करना होगा।

rohtak 2

जमकर चले थे लात-घूंसे
रोहतक स्थित PGIMS में बुधवार को नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। वेरिफाई करने के दौरान आवेदकों की शिकायत पर नवीन जयहिंद भी पीजीआई में पहुंचे थे। वे दस्तावेज जांच करने वाली कमेटी से मिलने अंदर गए। पहले उन्हें रोका भी गया। चंडीगढ़ से आए अधिकारियों ने सभी को बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन इसको लेकर दोनों पक्ष गर्म हो गए।

जानिए क्या था विवादCM Flying Raid: रेवाड़ी में 54 ईंट-भट्‌ठों का लाइसेंस रद्द, देखिए फाईनल लिस्ट
। नवीन को घर से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान विरोध होने की आशंका के चलते पहले से ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जयहिंद को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पुलिस थाना लाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। मामला बढ़ता देख इस दौरान मौके पर गए युवक भी हाथापाई पर उतर आए और चंडीगढ़ कार्यालय से आए अधिकारी के साथ मारपीट की। जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी बीच-बचाव किया। इस मामले में पुलिस ने नवीन जयहिंद के अलावा सिक्योरिटी ऑफिसर ईश्वर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
Delhi-Mumbai Expressway: इन 16 शहरो से गुजरेगा हाईवे, नितिन गडकरी ने दिया अपडेट
नवीन जयहिंद का आरोप था कि पहली बार अन्य राज्यों को भी हरियाणा की तरह ओपन रखा गया है। हरियाणा वासियों की तरह ही दूसरे राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक पिता नहीं होने व परिवार में नौकरी नहीं होने पर दिए जा रहे हैं। जिसका हरियाणा के नर्सिंग उम्मीदवार विरोध कर रहे थे।