मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rohtak Dulhan Golikand: कुख्यात मुख्य आरोपी साहिल तीन दिन बाद हरियाणा यूपी बोर्डर पर काबू

On: December 6, 2021 1:33 AM
Follow Us:

हरियाणा: रोहतक में हुए दुल्हन गोलीकांड के मुख्य आरोपी साहिल को आखिर कार पुलिस ने उत्तर प्रदेश- हरियाणा बॉर्डर के​ निकट गांव पलड़ी जिला सोनीपत के पास से काबू किया है। पुलिस अधिकारी आज मामले आज प्रेसवार्ता करके अहम खुलासे करेंगे। इसी मामले में शनिवार को पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया था। दोनों नाबालिग वरमाला से लेकर विदाई तक की अपडेट मुख्य आरोपी साहिल को देने में शामिल रहे।
गौरतलब है कि पुलिस की ओर से मुख्य आरोपी के साथ वारदात में शामिल रहे अन्य बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस की चार टीमें दूसरे राज्यों में गई हुई हैं। वारदात को तीन दिन से ज्यादा का समय बीत गया है और पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में पीड़िता तनिष्का जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। आरोपी साहिल और तनिष्का दोनों ही सांपला के रहने वाले हैं। साहिल की गिरफ्तारी होने से सांपलावासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि उनमें साहिल का भय था। ग्रामीणों का कहना है कि साहिल आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स है।

यह भी पढ़ें  Haryana CSC Jobs: हरियाणा में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा रोजगार, 6000 मिलेगा मानदेय

इससे पहले रविवार सुबह सांपलावासियों ने एक पंचायत की थी, जिसमें इलाके के 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र बूरा भी इस पंचायत में पहुंचे थे। उन्होंने साहिल की गिरफ्तारी के लिए शाम तक का समय मांगा था। इस बीच खबर आ गई कि साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पुलिस टीम यूपी से पकड़कर रोहतक ला रही है।

sahil
पुलिस अफसर बनने का था तनिष्का का सपना:
पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही तनिष्का स्कूल समय से ही पुलिस अफसर बनने का सपना देख रही थी। वह अकसर घर पर पुलिस की बड़ी अधिकारी बनने की बात कहती थी। मगर परिजनों के मुताबिक उक्त आरोपी साहिल पिछले काफी समय से तनिष्का को परेशान कर रहा था।

यह भी पढ़ें  खरीददारी को लेकर ओनलाईन पेयमेंट के नाम पर लगाया 60 हजार का चूना

 

goli

तनिष्का का इलाज कर रहे पीजीआईएमएस के डॉक्टरों का कहना है कि गोली लगने से उसकी गर्दन में छह से सात सेंटीमीटर का बड़ा छेद हो गया है। गर्दन में लगी गोली ने उसकी छाती को काफी नुकसान पहुंचाया है। एक गोली उसकी सांस और खाने की नली के पास फंसी हुई है। दूसरी गोली बाईं साइड की पसली में फंसी हुई है।
जबकि एक गोली बाईं साइड के पेट के निचले हिस्से में खून की नली में दबी हुई है। यह गोली सीटी स्कैन में ट्रेस हो चुकी है, लेकिन अभी स्थिति ऐसी नहीं है कि इन्हें निकाला जा सके। गोली लगने के कारण बाई साइड डायफ्रेम में तीन छेद हो चुके हैं। लीवर का हिस्सा और पेट में खून की तिल्ली भी डैमेज हो चुकी है। बड़ी आंत और खाने की थैली से भी गोली आरपार निकली हुई है। दाईं साइड का जबड़ा भी टूट चुका है।

यह भी पढ़ें  Haryana: स्कूल सडक हादसे को लेकर Narnaul DTO प्रदीप कुमार सस्पेंड, PM Modi X पर पोस्ट करते हुए लिखा -बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now