Rohtak: फर्जी वेबसाइट बना नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले रिमांड पर
रोहतक: सुनील चौहान। साइबर क्राइम रोहतक की टीम ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर ऑनलाइन पैसे हड़पने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी दिल्ली के सुबीन चंद्र झा व दीपक को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी अमरजीत को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
रिमांड के दौरान आरोपियों से सोनीपत, झज्जर समेत अन्य जिलों की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सुबीन व दीपक फर्जी वेबसाइट को तैयार करते थे और फर्जी वेबसाइट से एंठे रुपए की ट्रांजक्शन आरोपी अमरजीत के अकाउंट में करते थे।
थाना साइबर प्रभार कुलदीप सिंह ने बताया कि न्यू विजय नगर निवासी सिनेमा घर के मैनेजर अंकित ने नवंबर 2019 में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने फोन कर उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया। उससे फर्जी वेबसाइट पर फार्म भरवाया। फिर उसके अकाउंट से करीब 68 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर क्राइम थाना में एएसआई सुशील कुमार की टीम ने जांच के दौरान दिल्ली निवासी आरोपी अमरजीत, दीपक व सुबीन चंद्र झा को गिरफ्तार किया है।