HARYANA

Haryana: स्टाफ के अभाव में धूल फांक रही रोडवेज बसे, अब कौशल रोजगार निमग पर टीकी निगाहें

हरियाणा: रोडवेज के अधिकारियो की अनदेखी के चलते हरियाणा रोडवेज बेड़े में शामिल हुई नई बसें चालको के अभाव में धूल फांक रही हैं। बसो के संचालन के लिए हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक ने कौशल रोजगार निगम के जरिये 1190 परिचालकों की भर्ती करने को लेकर वित्त विभाग को पत्र लिखा है।Triple Murder in Jhajjar: पत्नी, बेटे और बेटी की निर्मम हत्या करके झूला फांसी के फंदे पर, एक साथ उजड़ा परिवार

ये रखी मांग: वित्त विभाग को लिखे गए पत्र में परिवहन निदेशक की ओर से तर्क दिया गया है कि नई बसों के आने और परिचालकों की कमी के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। नई बसें खड़ी रहने के कारण भविष्य में आडिट द्वारा आपत्ति लगाई जा सकता है।

इतने पद खाली: हरियाणा रोडवेज विभाग के स्वीकृत बेड़े के आधार पर वित्त विभाग द्वारा ई-पोस्ट सेंक्शन पोर्टल के आधार पर परिचालकों के 6873 पद स्वीकृत हैं। विभाग के पास केवल 5441 परिचालक ही उपलब्ध हैं। इस तरह विभाग में तय मानक से 1432 परिचालक कमी हैं।

हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति
Dharuhera: हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति

चालको की कमी को लेकर रोडवेज महाप्रबंधकों की ओर से जिलावार सूची को संलग्न कर परिवहन महानिदेशक की ओर से वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।Kosli BJP News: गांव गांव घर घर यात्रा को जिला अध्यक्ष ने किया रवाना

जून तक शामिल होंगी 1600 नई बसें
बता दे कि 31 जनवरी तक हरियाणा रोडवेज बेड़े में किलोमीटर योजना सहित कुल 3095 बसें थी। सरकार द्वारा 809 बसों की खरीद के साथ 1000 साधारण बसों की खरीद की गई है, जो बेड़े में शामिल हो गई हैं।

23 जून तक 1600 नई बसें बेड़े में शामिल होंगी, जिससे बसों का बेड़ा बढ़कर 4182 हो जाएगा। वित्त विभाग द्वारा बसों के बेड़े को 4500 से बढ़ाकर 5300 कर दिया गया है। विभाग में चालक और परिचालकों के पद बस बेड़ के आधार पर 1:1.4 के मानदंड स्वीकृत किए गए हैं।

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

 

 

Delhi Weather
Weather Alert: अभी नहीं थमा है बारिश का दौर, जानिए अगले 48 घंटे में कहां कहां होगी बारिश ?

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button