हरियाणा मेंं हिसार, पलवल, महेंद्रगढ सहित 8 जिलों की सडके होगी चकाचक, जानिए कितना बजट हुआ मंजूर

ROAD 11zon

हरियाणा: हरियाणा में जगह जगह केंद्र व हरियाणा सरकार की ओर से सडकों के जाल बिछाई जा रहे है। हरियाणा मेंं हिसार, पलवल, महेंद्रगढ, पानीपत, नूंह, मेवात व झज्जर जिले की आधा दर्जन सडको को बनाया जाना है।New Mahindra CNG Tractor: महिंद्रा ने पेश किया पहला सीएनजी ट्रैक्टर, जानिए क्या होगा फायदा

सडको के लिए बजट मंजूर: सड़क संपर्क में सुधार और निर्बाध परिवहन सुविधा (Transportation Facility) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 60.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिये मंजूरी प्रदान की है। Haryana News

जानिए कहां के लिए कितना बजट मंजूर: परियोजनाओं में हिसार जिले में हिसार-घुड़साल सड़क के 24.79 किलोमीटर सुधार के लिये 25.84 करोड़ रुपये, चरखी दादरी जिले में 5.76 करोड़ रुपये से सतनाली-बाढड़ा-जुई सड़क का 19 किलोमीटर हिस्सा, पलवल जिले में 13.27 करोड़ रुपये से होडल-नूंह-पटोदी-पटोदा सड़क का 26 किलोमीटर हिस्सा की रिपेयररिंगा होगी।रेवाड़ी घर में लगी भंयकर आग, सब कुछ जलकर राख

वहीं पानीपत जिले में 5.66 करोड़ रुपये की लागत से गन्नौर-शाहपुर सड़क के 8.64 किलोमीटर हिस्सा तथा झज्जर जिले में 9.71 करोड़ रुपये की लागत से छारा-दुजाना-बेरी-कलानौर सड़क के 20.41 किलोमीटर हिस्से के सुधार कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan