Haryana crime News: हरियाणा पुलिस नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में बडी सफलता मिली है। पुलिस ने ठग गिरोह से जुडे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव गढ़ी निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानिए क्या था मामला: बता दे 5 अक्टूबर 2023 को रेवाड़ी निवासी रोहित सैनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका संपर्क वर्ष 2021 में जिला महेंद्रगढ़ के गांव गढ़ी निवासी अंकित से हुआ था। अंकित ने उसे पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा दिया था।
अंकित ने बताया था कि उसकी अच्छी पहुंच होने के कारण वह उसे 10 लाख रुपये में नौकरी लगवा देगा। वह खुद झज्जर डीसी ऑफिस में लगा हुआ है।
रोहित ने बताया कि उसने अंकित को तुरंत 1.25 लाख रुपये नकद थमा दिए, जबकि 55 हजार रुपये उसके खाते में ओन लाईन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन अंकित ने कहा कि वह उससे पूरे पैसे मिलने पर ही नौकरी लगवा पाएगा। उसे भी पैसे आगे देने पडते है।
इसके बाद माह अगस्त 2021 मे जिला महेंद्रगढ़ के गांव रामबास निवासी प्रवीण ने उससे कहा कि वह भी नौकरी लगना चाहता है जो उसने प्रवीण को भी आरोपी अंकित से मिलवा दिया था। जो अंकित ने प्रवीण को भी यूपी में आयकर विभाग में नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर उसके भी 10 लाख रुपए ले लिए थे।
लिया दो दिन रिमांड पर: पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ करीब 13 लाख 80 हजार रुपये की ठगी थी। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी प्रदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दूसरे आरोपी को काबू करके अदालत मे पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

















