HARYANABREAKING NEWSCRIMEDHARUHERA
Rewari News: धारूहेड़ा से महिला तीन बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार

12 हजार नकदी व जेवरात भी ले गई साथ
Rewari News, Best24News
धारूहेड़ा: कस्बे की कालोनी ने एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ गायब हो गई। महिला अपने साथ 12 हजार रूपए व हजारोंं रूप्ए के जेवरात भी ले गई था।
थाना सेक्टर छह पुलिस में दी शिकायत एक युवक ने आरोप लगाया कि उसके तीन बच्चे है। उसकी पत्नी तीनो बच्चो का लेकर पडोसी राजू युवक के साथ फरार हो गई है।
वह घर से 12 हजार रूपए नकदी व जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।