Rewari News: सोमवार की रात 1:30 बजे उत्तर प्रदेश के ओला कैब चालक संजय ने दिल्ली जयपुर हाईवे (एनएच 48) पर गोली मारकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार और 18 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
दो बदमाशों ने दिल्ली से जयपुर जाने के लिए उसकी कैब बुक की थी। शहर के ट्रॉमा सेंटर में संजय की जांघ में गोली लगी है। सूचना मिलने के बाद कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजय ने पुलिस से कहा कि वह दिल्ली में रहता है और ओला कैब चलाता है। उसकी कैब को सोमवार की रात दो लोगों ने जयपुर जाने के लिए बुक किया था। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ बजे एक बदमाश ने सुनसान स्थान पर उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी।
विरोध करने पर उसकी जांघ पर गोली मार दी गई। बाद में चोर उसे कार में घुमाते रहे। सर्कुलर रोड स्थित गुरुद्वारे के पास उसे सुबह करीब पांच बजे फेंककर बदमाश भाग गए। उससे पहले चोरों ने उसकी जेब से 18 हजार रुपये भी चुरा लिए थे।

















