Rewari News : महेंद्रगढ़ भिवानी से लोक सभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा बडे सोंभाग्य शाली होते है जिनको लंबे समय माता पिता का आर्शीवाद बना रहता है। वे मालपुरा में आयोजि स्मृति दिवस पर शामिल हुए।
बता दे कि मालपुरा में प्रधान स्वर्गीय चौधरी शिवराम जी पंघाल की स्मृति में झाड़सा के प्रधान चौधरी महेंद्र सिंह ठाकरान की अध्यक्षता में देसोरी काज का आयोजन किया गया। उनके भांजे रविंद्र ने सामाजिक सरोकार में जाट धर्मशाला रेवाड़ी के लिए 3 लाख रुपए नकद प्रधान सूरत सिंह को भेट किए व 51-51 हजार रुपए इलाके की चार गौशालाओं को दान किए।Rewari News
इतना ही नहीं गांव मालपुरा में धर्मार्थ एक कमरा बनवाने की घोषणा की। प्रधान सूरत सिंह ने स्वर्गीय शिवराम को श्रद्धांजलि देते हुए रवींद्र द्वारा समाज को दिए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर,पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी , बोहडा 52 के प्रधान राजेश चौहान,बावल 84 के प्रधान सुमेर जेलदार, जाट समाज रेवाड़ी के उप प्रधान डीपी सिंह, सचिव हंसराज कोच, सह सचिव भरत सिंह नंबरदार, सुरजीत पहलवान, रण सिंह लोर, हरफूल ठेकेदार, जाट समाज रेवाड़ी के पूर्व प्रधान चौधरी बलबीर सिंह,देवी राम प्रधान,रामनाथ पूर्व सरपंच, महेंद्र थानेदार,प्रकाश कटारिया,सतबीर सिंह,पृथ्वी सिंह,चौधरी भूप सिंह,मलखान सरपंच मालपुरा,महेंद्र कक्रवात,धर्मपाल सरपंच लोकरी,सुरेंद्र सरपंच जौनियस, दलबीर चेयरमैन, जोगिंदर सिंह,राजेंद्र सिंह,मनोज प्रधान, करण सरपंच सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
रवींद्र ने पहले भी जाट धर्मशाला रेवाड़ी के लिए अपनी मामी स्वर्गीय श्री मति भगवानी देवी की स्मृति में एक कमरे की निर्माण राशि 3 लाख रुपए का योगदान दिया हुआ है इस बार फिर पिता की स्मृति पर जाट समाज रेवाड़ी को सामाजिक सरोकार में सहयोग किया ।

















