Rewari News: नपा धारूहेड़ा लेखाकार की मनमानी, सफाई कर्मचारियों की बदल की नियुक्ति की तारिख

Rewari News: Napa Dharuhera accountant's arbitrariness, appointment date of sanitation workers changed
Rewari News: Napa Dharuhera accountant's arbitrariness, appointment date of sanitation workers changed

नपा लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोंपा ज्ञापन

Rewari News : नपा में कार्यरत लेखाकार की ओर से सफाइ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। परेशान होकर नपा कर्मचारी यूनियन ने लेखाकार का तबादला करवाने तथा उनकी नियुक्ति् की तिथि को ठीक करवाने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली को ज्ञापन सोंपा।

कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई कर्मचारियों का लेखाकार की ओर से शोषण किया जा रहा है। धारूहेड़ा में 52 कर्मचारी 6 सिंतबर 2019 में डीसी रेट पर लगाए थे, लेकिन लेखाकार की ओर उनकी नियुक्ति एक दिंबसर 2020 दिखाई गई है। ऐसे में इतनी लेट नियुक्ति होन से कर्मचारी को काफी नुकसान हो रहा है।Rewari News

अगर सरकार पांच साल के दायरे में कर्मचारियों को स्थाई करती तो इस लाभ का हमें फायदा नही मिल पाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसी भी कार्यालय में कोई कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक ही कार्यरत रह सकता है। लेकिन यहां पर कार्यरत लेखाकार को 5 साल से ज्यादा समय हो गया है।Rewari News

नपा कर्मचारी यूनियन ने लेखाकार का तबादला करवाने तथा उनकी नियुक्ति् की तिथि को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन देने वाले नपा कर्मचारी यूनियन के उपप्रधान राजबीर,कर्मबीर, राजपाल, आकाश, महेश, रवि, राकेश, संदीप, हेमचंद, नरेंद्र, रविंद्र आदि मौजूद रहे।Rewari News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan