Rewari News: खरखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उपायुक्त व एडीसी को ग्रामीणो ने कालेज बिल्डिंग व खेल ग्राउड का भ्रमण करवाया तथा समस्याओं के सामधान की मांग की।
सरपंच सुशीला देवी, समाजसेवी राकेश खोला, निहाल सिंह नंबरदार, अमन, धर्मपाल, महाबीर ने बताया कि महज छह सात साल में कालेज बिल्डिंग खराब हो गई। बिल्डिंग में बारिश में पानी टपकता है तथा दीवारों में पेड तक उग आए है।
कालेज में गाउंड के नाम पर कोई सुविधा नहीं है। सारी लाइटें ढप पडी हुई है। पहले दो बार लोक निर्माण विभाग को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
गांव की ओर से इतनी महंगी जमीन दी गई थी लेकिन सरकार सुविधाओ के राम खाना पूर्ति कर रही है। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना सुटा व सतीश मस्तान और ग्राम वासी मौजूद रहे।