Rewari News: धारूहेड़ा: गांव गढी अलावलपुर में करीब डेढ साल के बच्चे की मौत हो गई। पडोसियों ने सेक्टर छह थाने में फोन कर दिया कि पति पत्नी के झगडे ने बच्चे की जान ले ली। सूचना पाकर (Police station sector 6 Dharuhera) पुलिस मौके पर पहुंची तथा बच्चे के शव को कब्जे में लिया था
बता दे कि प्रवेज खान अपने पत्नी के साथ गढी अलावलपुर रहा है। उसके डेढ साल का बेटा था। पिता का कहना है बेटा कई दिनों से बीमार था जिससे उल्टी हुई तथा उसे दम तोड दिया। वे उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए लेकिन जब तक वह मर चुका था।Rewari News
पडोसियो ने किया फोन: प्रवेज खान के पडोस में रह रहे किसी युवक ने सेक्टर छह में फोन कर दिया कि दंपति के झगडे के चलते बेटे की मौत हो गई है। दंपति मामले को दबाना चाह रहे है। पति व पत्नी दोनो अलग अलग सुमदाय से है इसी को लेकर झगडा होता रहता है।Rewari News
थाना प्रभारी सचिन कूडू ने बताया कि सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल चिकित्सकों का कहना है किसी बीमारी से मौत हुई है। मौत के सही कारणो का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल सामान्य कार्रवाई की गई है।Rewari News

















