Rewari News: धारूहेड़ा गांव जोनियावास में मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति के (Jagran) संयोजक राकेश राव जोनियावास के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस वर्ष 21 दिसंबर रात को भव्य धार्मिक जागरण का आयोजन किया जा रहा है। Rewari News
एडवोकेट अनिल यादव ने बताया कि जागरण में कलाकार मनवीर सिंह पंजाब, प्रवीण गावा वृंदावन और गुलजारीलाल प्रस्तुति देंगे। वही 22 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। Rewari News

















