Rewari News : दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम की ओर से तारों की मरम्मत के चलते धारूहेड़ा क्षे के आधा दर्जन से अधिक गांवों में सोमवार को करीब 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगीं। इसके चलते सोमवार को 9 से एक बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। Rewari News
धारूहेड़ा के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि 30 जून को रालियावस, आरडीएस व जडथल फीडर और वाटर सप्लाई फीडर बंद रहेगी
ये गांव होंगे प्रभावित: बता दें कि पावर कट के चलते जडथल, रालियावास, निखरी, आशियकी, पाचोर, सांपली, रतनपुर की ढाणी की बिजली करीब चार घंटे बाधित रहेगी।

















