HARYANABREAKING NEWSENTERTENMENTMOBILERASHIFAL

Rewari News: गौरक्षक देवेंद्र यादव के प्रथम बलिदान दिवस पर शोक सभा आयोजित

Rewari News: गौरक्षक देवेंद्र यादव सोनू सरपंच फीदेड़ी के प्रथम बलिदान दिवस पर दिल्ली रोड़ स्थित गौरक्षक सोनू सरपंच चौक पर सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव समेत आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में साधु-संतों व गौरक्षकों ने सोनू सरपंच को श्रद्धासु्मन अर्पित किए। इस दौरान गौरक्षक देवेंद्र यादव की मां कौशल्या अपने पुत्र को याद करते हुए बिलख पड़ी, जिसके चलते माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव समेत तमाम अतिथियों, साधु-संतों व गौरक्षकों ने सर्वप्रथम बलिदानी सोनू सरपंच, विक्रांत यादव व अनिल यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह चौक गौरक्षक के नाम पर बनने वाला विश्व का पहला चौक है। उन्होंने कहा कि इस चौक का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था।Rewari News

 

गौरक्षक देवेंद्र यादव के प्रथम बलिदान दिवस पर शोक सभा आयोजित

इस चौक पर पूरी भव्यता प्रदान की जाएगी। इस चौक के निर्माण में जितना भी सहयोग हो पाएगा, किया जाएगा। इसके अलावा सरकार की ओर से भी जो भी मदद हो पाएगी, की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौ संवर्धन को लेकर सरकार मजबूती के साथ कार्य कर रही है तथा गौ हत्या पर चिंताशील है।

उन्होंने कहा कि गौ हत्या के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा। सरकार इस दिशा में पहले से ही कार्य कर रही है तथा आने वाले समय में और गति से इस दिशा में काम किया जाएगा।
रेवाड़ी विधायक ने कहा कि गौ माता हम सभी के लिए पूजनीय है। सरकार की ओर से गौशालाओं के लिए विशेष अनुदान का प्रावधान भी किया गया है।

साथ ही घायलावस्था तथा बीमार गायों को भी उचित ईलाज की सुविधा भी दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ एक पौधा भी लगाया, जिसे गौरक्षकों को समर्पित किया गया।

इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गौरक्षक सोनू सरपंच के नाम पर दुनिया का पहला चौक नामकरण कराए जाने को लेकर जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व विधायक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

गौरक्षक देवेंद्र यादव के प्रथम बलिदान दिवस पर शोक सभा आयोजित
गौरक्षक देवेंद्र यादव के प्रथम बलिदान दिवस पर शोक सभा आयोजित

समिति संयोजक रविंद्र आशावादी ने बताया कि इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि रेवाड़ी, हरियाणा तथा देशभर की गौ सेवा से जुड़ी व धार्मिक संस्थाएं मिलकर आने वाले समय में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी। जिसमें इस चौक का नामकरण गौरक्षक सोनू सरपंच के नाम पर कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधायक लक्ष्मण यादव तथा रेवाड़ी नगर परिषद का सम्मान किया जाएगा।

इस मौके पर सोनू सरपंच के परिवार के साथ-साथ अलवर के गौरक्षक बलिदानी अनिल यादव के परिवार तथा विक्रांत यादव के परिवार को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर साध्वी पुष्पा शास्त्री, नप चेयरमैन प्रतिनिधि बलजीत यादव, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता, सोनू सरपंच के पिता शीशराम, दयाराम आर्य, प्रदीप डागर समेत भारी संख्या में साधु-संत व गौरक्षक मौजूद रहे।

Back to top button