Rewari News: भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री हेमलता यादव ने सोमवार को सिविल असपताल रेवाड़ी में स्वेच्छा से रक्तादान किया। उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील की है। सबसे अहम बात यह है रक्तदान से कई फायदे है जिसके बारे में हमें पता ही नही है
उन्होंने कहा है कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त की एक एक बूंद बहुत कीमती है । ये रक्त दान किसी भी जरूरत मंद की जान बचाने के लिए काम आएगा । हमें साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।
नहीं आई कोई कमी: लोगों के मन में यह धारणा बनी रहती है कि रक्तदान करने से शरीर में शारीरिक कमजोरी आती है। जबकि यह गल्त है। रक्तदान से तो रक्त का संचार होता है। इतना ही रक्तदान के कुछ घंटो के बाद की उस रक्त की पूर्ति हो जाती है।
ब्लड डोनेट से क्या फायदे हैं?
रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से:
- तनाव कम होता है
- भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है
- ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है
- नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है
- एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली
- अक्सर ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है