Rewari News: धारूहेड़ा के सकुर्लर रोड पर बनाई जा रही कंकरीट सड़क व बिछाई जा रही टाईलों को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री उपयोग किए जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर डाले गए मेटिरियल की मजबूती मानकों के अनुरूप नहीं है। जहां कंकरीट रोड व टाइलों को बिना बेस बनाए मिट्टी में लगाया जा रहा है।Dharuhera News
लोगों ने बताया कि नपा की ओर से सरर्कुलर रोड को कंकरीट बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार व संबंधित विभाग की मिलीभगत से निर्माण कार्य में लापरवाही की जा रही है। सड़क पर बेस बनाने की बजाय मिट्टी पर ही कंकKisan News: इस सब्जी की खेती करने पर मिलेंगे 12 लाख रुपए, किसान भाइयों की खुलेगी किस्मतरीट डाली जा रही है। इतना ही हीं सडक के साथ साथ लगाई जा रही टाइलें भी मिट्टी में ही लगाई जा रही है।Rewari News
लोगों का आरोप है इसको लेकर नपा अधिकारियों को कई बार शिकायत दी, लेकिन पिछले कई दिनो से ऐसे ही कार्य जारी है। ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कर उच्च गुणवत्ता की सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि जनता के पैसे का सही उपयोग हो और लंबे समय तक टिकाऊ सड़क मिले।
करवाई जाएगी जांच: इसको लेकर शिकायत मिली है। मै फिलहाल छुट्टी पर चल रहा हूं। जेई को भिजवाकर जांच करवाई जाएंगी ताकि घटिया मेटिरियल नहीं लगाया जाए। गुणवत्ता को लेकर कोई समझोता नहीं किया जाएगा।
मोहित, नपा सचिव धारूहेड़ा

















