HARYANABREAKING NEWSDHARUHERADHRAM-KARMREWARI

Rewari News: जोनावास में बाबा मुरलीनाथ का मेला व खेलकूद प्रतियोगिता 13 से

कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 तथा दूसरा पुरस्कार 7100 रूपए मेला कमेटी की ओर स दिया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 14 मार्च होगा तथा विजताओं को मेला कमेटी सम्मानित करेगी।

Rewari News:  धारूहेड़ा कस्बे के गांव जोनावास में 14 मार्च से बाबा मुरली नाथ का मेला  (baba muralinath mela) व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।  Baba Murlinath Mela

मेला कमेटी के प्रधान व गांव के सरपंच प्रीतम ने बताया कि 13 मार्च को सुबह 10:00 बजे खेल आरंभ कर दिए जाएंगें। जिनमें 100 मीटर 200 मीटर 800 मीटर तथा 60 साल से ऊपर बुजुर्ग के 100 मी दौड़कर आई जाएगी। Rewari News

BJP 2
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

इसके साथ-साथ प्रतियोगिता में लंबी कूद, गोला फेंक, लडको व लडकियो की दोड व कबडी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसी तरह से मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन भी होगा। कुश्ती का अंतिम कपड़ा 21000 रुपए का है।

मेले में 55 किलो वजन तक लडके व लडको की नेशनल कबड्डी मे शामिल हो सकते ह। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 तथा दूसरा पुरस्कार 7100 रूपए मेला कमेटी की ओर स दिया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन 14 मार्च होगा तथा विजताओं को मेला कमेटी सम्मानित करेगी। Baba Murlinath Mela

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button