Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव नंदरामपुर बास में बाबा बिशनदास चेरिटेबल ट्रस्ट ग्राम पंचायत की ओर से 12 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल मेला व कुशती दंगल का आयोजन किया जाएगा।

मेला कमेटी के प्रधान कमलेश ने बातया कि मेले में बतौर मुख्य अतिथि बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार व दिल्ली पुलिस के एसीपी शीशराम यादव, गुरूग्राम से समाजेसवी जितेंद्र प्रसाद, सतीश अग्रवाल, हेमराज व परशुराम बतौर विशिष्ट अतिथि पधार रहे है।
प्रधान ने बताया कि मंदिर में 11 अप्रेल की रात जागरण, 12 अप्रेल को सुबह 7 बजे हवन, 9 बजे भंडारा तथा दोहपर बाद कुश्ती दंगल होगा। मेंले के अंतिम कामडा 51 हजार का होगा। बाहर से आने वाले पहलवानों के ठहरने को विशेष प्रबंध किया गया है।

















