धारूहेड़ा : राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में NSS के तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य सत्येंद्र सिंह के संबोधन से हुई।Rewari News
उन्होंने छात्रों को संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इसकी निर्माण प्रक्रिया और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनकी अहम भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।Rewari News
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता यादव ने सभी स्वयंसेवकों को संविधान की उद्देशिका की प्रतिज्ञा दिलाई और बताया कि इस वर्ष संविधान दिवस की थीम “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” रखी गई है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने आए हुए सभी स्वयंसेवकों, स्टाफ और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।Rewari News

















