Rewari News: स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति कैम्पेन

रेवाड़ी: सुनील चौहान। पूरे विश्व में 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के तौर पर मनाया जाता हैै। जिसके तहत लोगों को नशे से होने वाले नुकसान व बचने के उपाय के बारे मे जागरुक करने के लिए 21 जून से 26 जून 2021 तक नशा मुक्ति कैम्पेन चलाया गया। इस बारे डा0 राजबीर सिंह, उप सिविल सर्जन रेवाडी व डा0 राजेश कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ रेवाडी ने भी उपस्थित सभी स्टाफ को नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक नुकसान के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नशे की लत आदमी को खोखला कर देती है तथा उससे उसका परिवार व सम्बंधित सभी व्यक्ति परेशान रहते है।
इस कैम्पेन के अंतर्गत डा0 कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, रेवाडी द्वारा दो टैम्पो, जिन पर नशा मुक्ति के बैनर लगे हुए थे, को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान एक काउंसलर व एक एल0टी0 फिल्ड मे धूमकर सैम्पलिंग की व लोगो का नशा मुक्ति व एडस से बचाव के बारे मे लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन, डा0 विजय प्रकाश, डा0 राजबीर सिंह, डा0 अशोक कुमार, डा0 राजेश कुमार, सुमन, रविन्द्र यादव, दीपचंद, मोहित, रोहित व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button