Rewari News: सैनी सभा का सदस्यता अभियान 25 से
रेवाड़ी: सुनील चौहान। सैनी सभा प्रबंधकारिणी की बैठक दिल्ली गेट स्थित सैनी सभा भवन में प्रधान शशिभूषण सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 25 जून से सभा की ओर से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सैनी सभा आगामी 25 जून से सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्य बनाएगी। सभा के महासचिव धर्मेंद्र सैनी एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2012-13 के बाद सभा का कोई सदस्य नहीं बना है। सैनी सभा संस्था के संविधान में पहले ही संशोधन कर चुकी है, जो सर्वसम्मति से मंजूर हो चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति संस्था के उद्देश्यों व समाजसेवा में विश्वास रखता है, वह सभा कार्यालय से फार्म प्राप्त कर उसे भरकर फीसज जमा कराकर संस्था का सदस्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत को बढ़ाने के लिए संख्या में निरंतर बढ़ोतरी करना अति आवश्यक है। समाज के ऐसे बहुत से लोग है, जो संस्था के सदस्य नहीं है। इसलिए संस्था ने यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर सभा के अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।