Rewari News: समाजसेवी अधिवक्ता कैलाश चंद को महाराजा दक्ष प्रजापित समाज ने किया सम्मानित

रेवाडी: सुनील चौहान। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व व महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव कार्य्रकम किया गया, जिसमें प्रजापति समाज से जुड़े सामाजिक लोगो ने हिस्सा लिया। इस मौके पर समाजसेवी अधिवक्ता को गरीब व जरूरमंद की निशुल्क सहायता करने के लिए समाज की ओर से सम्मानित किया गया। पहले प्रजापति चौक पर महाराजा दक्ष प्रजापति महाराज जी की मूर्ति पर फूलमालाएं अर्पित की गई, जिसके उपरांत प्रजापत समाज के दौलतराम प्रजापत ओर प्रधान बीरसिंह प्रजापत जी की अध्यक्षता में कुतुबपुर मोहल्ले में प्रजापति धर्मशाला में महाराज दक्ष प्रजापति मंदिर में फूलमालाएं अर्पित की। प्रजापत समाज से जुड़े लोगो ने अपने अपने विचार रखे और प्रदेश सरकार से मांग रखी कि प्रदेश में स्थिति औधोगिक प्रशिक्षण केंद्रों में किसी एक प्रशिक्षण केंद का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाम रखा जाए। कार्यक्रम में समाज मे शिक्षा, स्वास्थ, ओर आपसी समाज में भाईचारे पर काम करने पर ज़ोर दिया सामाजिक लोगो ने अपने अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम में प्रसाद वितरण भी किया। कुतूबपुर निवासियो ने सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद एड्वोकेट के द्वारा आमजन की निःशुल्क सहायता करने पर (गरीब, असहाय, लोगो की सहायता करने पर ) उनके कार्यो को मध्यनजर रखते हुए उनको फूलमाला पहनाकर कर मूमेंटों भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रजापत समाज से जुड़े नगर पार्षद धनीराम जी, हीरालाल ठेकेदार, श्री ओम प्रकाश जी, गुरुदयाल जी रोशन लाल ठेकेदार, संजय प्रधान,प्रधान, मंगतराम उप प्रधान, धर्मबीर प्रधान, रमेश खजांची, सुभाष कुमार, राजू,सुरेश कुमार, महेश कुमार, शेर सिंह वर्मा, कृष्ण कुमार, हरीश प्रजापति, हरिकिशन, ओमप्रकाश प्रजापति, श्री राम ठेकेदार, थानाराम व अन्य प्रजापति समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button