Rewari news: श्रीराम भाउ बगाडे महाराज का रेवाडी में किया स्वागत

संत श्री नामदेव महाराज की जीवनी पर कार्यक्रम आयोजित
रेवाडी: यहां के श्रीनामदेव भवन सज्जन कालोनी रेवाडी में संत श्री नामदेव महाराज की जीवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूना से रेवाडी पधारे श्रीराम भाउ बगाडे महाराज का मे भव्य स्वागत किया गया।

Haryana Crime News: भिवानी खनन हादसा: पूर्व सीएम हुड्‌डा बोले-खनन में 5 करोड़ का घोटाला, किरण बोली-पीड़ितों को तुरंत मुआवजा मिले

सभा प्रधान सतीश रोहिल्ला ने बताया कि करीब 96 वर्षीय भाउ बगाडे महाराज विश्चात नाडी बैध है। कार्यक्रम में पधारे महाराज का समाज के लोगो ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर श्री नामदेव महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नामदेव महाराज सभी वर्ग के लोगो को एक सूत्र में बांधकर चलने वाले थे।

Haryana Covid update: दीपेंद्र हुड्‌डा भी कोरोना की चपेट में; कोविड का आंकडा पहुंचा 552, गुरूग्राम में सबसे ज्यादा

इस मौके पर सभा प्रधान सतीश रोहिल्ला, उपप्रधान अमर सिंह रोहिल्ला, ट्रस्ट प्रधान लोकेश रोहिल्ला, पूर्व प्रधान कृष्ण रोहिल्ला, मास्टर विजय सिंह, गजराज, अभय सिंह, विजेंद्र सिंह, रमेश, प्रेमचंद, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, बिशनदयाल, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

नई साल पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे पांच युवक काबू