संत श्री नामदेव महाराज की जीवनी पर कार्यक्रम आयोजित
रेवाडी: यहां के श्रीनामदेव भवन सज्जन कालोनी रेवाडी में संत श्री नामदेव महाराज की जीवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूना से रेवाडी पधारे श्रीराम भाउ बगाडे महाराज का मे भव्य स्वागत किया गया।
सभा प्रधान सतीश रोहिल्ला ने बताया कि करीब 96 वर्षीय भाउ बगाडे महाराज विश्चात नाडी बैध है। कार्यक्रम में पधारे महाराज का समाज के लोगो ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर श्री नामदेव महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नामदेव महाराज सभी वर्ग के लोगो को एक सूत्र में बांधकर चलने वाले थे।
इस मौके पर सभा प्रधान सतीश रोहिल्ला, उपप्रधान अमर सिंह रोहिल्ला, ट्रस्ट प्रधान लोकेश रोहिल्ला, पूर्व प्रधान कृष्ण रोहिल्ला, मास्टर विजय सिंह, गजराज, अभय सिंह, विजेंद्र सिंह, रमेश, प्रेमचंद, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, बिशनदयाल, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।