Rewari News: विभाग की अंधेरगर्दी: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के निर्देशों के बाजजूद 3 में से सिर्फ एक सड़क को किया समतल , बाकी दो को देखने भी नहीं आए
रेवाडी: सुनील चौहान। शहर की 3 सड़कों के 200 मीटर से 2 किलोमीटर तक के टुकड़ों की हालत सुधारने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निर्देश भी पूरी तरह काम नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने एक सप्ताह में तीनों सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे। अफसरों ने भरोसा दिलाया था कि तय समय में निर्देशों की पालना होगी।
अब गुरुवार को निर्देशों केा 7 दिन पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अभी सिर्फ एक सड़क पर रोड़ियां डालकर उसे समतल किया गया है। बाकी दो सड़कों की तो मरम्मत का भी काम शुरू नहीं हुआ। उम्मीद भी नहीं है कि जल्द काम शुरू होगा, क्योंकि अभी तो अधिकारी वही पुराना जवाब दे रहे हैं कि सड़कों को बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। हालांकि 7 दिन में सड़कें नया रूप ले लें, इसकी उम्मीद शहर नहीं करता, मगर काम तो शुरू हो।
बावल रोड
शहर के महाराणा प्रताप चौक (बावल चौक) से 2 किलोमीटर तक बावल रोड खस्ताहाल है। ये सडक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि औद्योगिक क्षेत्र व हाईवे के साथ ही सचिवालय और कोर्ट के लिए भी यही रास्ता है। इस रोड पर पिछले दिनों पैचवर्क तो हुआ, मगर गड्ढे अभी भी बने हुए हैं। हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्ट पीडी कौशिक का कहना है कि आईओसी चौक से बावल रोड होते हुए हरिनगर तक का हिस्सा एनएच-11 का पार्ट है। इसे नया बनाया जाएगा।
नेहरु पार्क रोड:
महाराणा प्रताप चौक से अनाज मंडी रोड भाड़ावास रोड तक की सड़क सालों से जर्जर है। यह सीसी रोड करीब दशक पहले बनाया था। इसके बाद इसको संभालने वाला कोई नहीं है। अधिकारियों की गाड़ियां यहां से हररोज गुजर जाती हैं, मगर जनता की परेशानी महसूस नहीं कर पा रहे। नप कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव का कहना है कि यह रोड नए सिरे से बनाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।
दिल्ली रोड:
पुलिस लाईन के पास नेशनल हाईवे नंबर 352 फ्लाईओवर के नीचे महज 150-200 मीटर हिस्से में सड़क टूटी हुई है। ओवरब्रिज व सड़क बनाने के दौरान ही यह सडक टूट गई थी। इसके बाद इसकी सुध ही किसी ने नहीं ली। अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर सड़क बनाने से पल्ला झाड़ते रहे हैं। इस रोड को ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया है। रोडिय़ां बिछाई जा चुकी हैं तथा ड्रम लगाकर इस हिस्से को बंद भी कर दिया गया है।