Rewari News: विधि विधान से हनुमान मंदिर में किया मूर्ति का अनवारण
रेवाडी: सुनील चौहान। यहां के बडा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में नगर पार्षद भूपेंद्र गुप्ता की ओर से हवन एंव मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिह यादव मोजूद रहे। उन्होंने कहां पार्षद की ओर मूर्ति लगाना एक सहाहनीय एवं पुण्य कार्य है। सुबह हवन करने के बाद विधि विधान से मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति अनावरण के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद् चैयरमेन पूनम यादव, वंदना पोपली, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, रेवाड़ी मण्डल अध्यक्ष दीपक मंगला, डी.एम यादव, रामसिंह छावड़ी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।