Rewari news: मोटरसाईकिल चोर आरोपित काबू
धारूहेड़ा: सुनील चौहान। पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जा से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपित की पहचान गाँव रालियावास निवासी विकास के रूप में हुई है। पुलिस से बताया कि सीहा निवासी रणजीत ने शिकायत दी थी कि वह आसाम ओयल पैट्रोल पम्प पर सात साल से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। गत 17 जून को उसकी मोटरसाईकिल पैट्रोल पम्प के पीछे खडी की थी। इसके बाद जब वह घर जाने के लिए मोटरसाइकिल निकालने आया तो वहाँ से मोटरसाईकिल नही मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाकर एक आरोपित विकास को रालियावास से गिरफ्तार करके उसके कब्जा से चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है।