Rewari News: मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति ने शादी में दिया सहयोग
धारूहेड़ा. सुनील चौहान। कस्बे में गांव गढी अलावलपुर में जरूरतमंद कन्या के विवाह में सामाजिक संस्था मेरी बेटी मेरा अभियान ने सहयोग प्रदान किया। संगठन ने गांव की एक कन्या के विवाह का सामान और अन्य जरूरी सामग्री प्रदान कर गरीब कन्या के विवाह में भागीदारी निभाई है। गौरतलब है मेरी बेटी मेरा अभियान कई सालों से गरीब व जरूरत परिवार में कन्याओं की शादी में सहयोग कर ही है। अब तक संस्था 40 से अधिक शादियों में सहयोग कर तथा महेश्वरी गांव में 6, राजपुरा में 4 जरूरतमंद लडकियों की 11 हजार की एफडी भी करवाई जा चुकी है। समिति की ओर द्वारकाधीस स्थित कार्यालय में रिति रिवाज से शादी करवाई। इस मौके पर एडवोकेट अनिल यादव, एडवोकेट गोरव, देशराज, रेखा देवी, सरिता यादव, पूर्व सरपंच कर्ण सिंह, भूप सिंह, कर्मबीर राठी, विजय छाबडी आदि ने आशीर्वाद दिया।