Rewari News: बावल शहर व गांवों में आज 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बावल। बावल पावर हाउस की 11केवी लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बावल क्षेत्र में सुबह आठ से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। एसडीओ बावल सतपाल सिंह ने बताया कि रविवार को 11 हजार वोल्टेज की लाइन का मरम्मत का कार्य किया जाएगा, ताकि आने वाले समय मे बिजली से संबंधित परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से दो बजे तक शहर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिससे मरम्मत कार्य सुचारुरूप से किया जा सके। इस दौरान 11 किलोवाट बावल की ढाणी, 11 केवी दुल्हेड़ा, 11केवी मंगलेश्वर फीडर की बिजली बाधित रहेगी। इसके चलते बावल शहर की ढाणी, दुल्हेड़ा, झाबुआ, बिदावास, नंगली परसापुर, नांगल शहबाजपुर, भादोज, अलालपुर व खिजुरी गावों में सप्लाई बाधित रहेगी।