Rewari News: निर्माणाधीन फ्लाइओवर के पास से सेटरिंग का सामान चोरी
रेवाडी: सुनील चौहान। के नारनौल रोड पर गांव हरिनगर के निकट निर्माणाधीन फ्लाइओवर से चोर हजारों रुपए का सेटरिंग का सामान चोरी कर ले गए। कांट्रेक्टर ने पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जींद के गांव डूमरखां कलां निवासी मनोज कौशिक ने कहा है कि उनकी कंपनी गीतासार प्रोजेक्ट ने एचजी इंफ्रा कंपनी से फ्लाइओवर के स्ट्रक्चर का काम लिया हुआ है।
15 जून की रात को चोर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के निकट से 90 सेटरिंग की लोहे की प्लेट, वायर व वेल्डिंग राड चोरी कर ले गए। श्रमिकों के पहुंचने पर चोरी के बारे में पता लगा। उन्होंने अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। रामपुरा थाना पुलिस ने मनोज कौशिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।