Rewari news: धारूहेड़ा के गरीब नगर सिथत नन्दू गौशाला एवं उपचारशाला धारुहेड़ा को बड़ी ट्रक यूनियन धारुहेड़ा द्वारा टाईल लगवाने के लिए 1,51,00- रुपए का चैक गौशाला समिति के मेंबर महेंद्र जांगड़ा व मंगलराम अग्रवाल को सौपा.
Your message has been sent
गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया की गौशाला में टाइम बिछाने का कार्य जारी है. इसी कर्म में धारूहेड़ा की बड़ी ट्रक यूनियन ने बड़ा सहयोग किया हैँ. प्रधान से इस सहयोग के लिए यूनियन का आभार जताया हैँ..
धारूहेड़ा : गोशाला में दान देते हुए
…..

















