रेवाडी: जुलाई माह में गांव खोल में एक घर में घुस कर चोरी करने के मामले में खोल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी की पहचान गांव खेड़ी तलवाना हाल गांव खोल निवासी कमल पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चुराए हुए दो मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि गांव खोल निवासी जयबीर ने अपनी शिकायत में कहा था कि 8 जून 2021 की रात्रि को वह घर के अन्दर सोए हुए थे। रात को करीब एक बजे तक मुझे नींद नही आई थी। उसके बाद नींद आ गई। रात को चोर घर मे घुस कर 25000 नगद व दो मोबाईल फोन चोरी कर ले गया। घर के दरवाजे खुले थे। खोल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित गांव खेड़ी तलवाना निवासी कमल को चुराए हुए मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
Join WhatsApp
Join NowGoogle News
Follow Nowऔर पढ़ें

धारूहेड़ा में किसानों के लिए आज लगेगा किसान आईडी रजिस्ट्रेशन कैंप, सरकारी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ















