Rewari News: कोविड संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया सैंपलिंग अभियान
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैंपलिंग अभियान चलाया। नपा सचिव अनिल कुमार ने शिविर का शुभारंभ करते हुए सभी को अपने अपने सेंपल देकर जांच करवाने की अपील की। अभी कोरोना की दूसरी लहर तो खतम होने जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरी लहर आने की आशंका की जा रही है। उन्होंने आमनज से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंपल करवांए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
चिकित्सक सुधा यादव ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है। शुरूआत मे कार्यालयों में सैंपल लिए जा रहे है, वहीं बाद में कालोनियो में शिविर लगाकर आरटीपीसीआर के सैंपल लिए जाएगें। शिविर में नपा टीम, डाकघर, सफाई कर्मचारी व खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। इस मोके पर निरीक्षक सतेंद्र यादव, फार्मेसी ओफिसर सुनील वर्मा, एएनएम पूजा यादव, सन्नी, संतोष आदि ने सहयोग किया।