Rewari News: कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर रेडक्रॉस सोसायटी के वॉलेंटियरों को किया सम्मानित

रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कोविड योद्धाओं (वॉलेंटियरों) को आज रैडक्रास भवन में एसडीएम कोसली होशियार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सहित जिला रैडक्रास सोसायटी के वॉलेटियरों ने अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए रेडक्रॉस के वालंटियर दिन-रात लगे रहे और व्यवस्थित ढंग से सभी कामों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों पर आगे होकर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों से जिला में स्थिति नियंत्रण में रही। अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण शुरू हो चुका है, उसमें भी सभी संस्थाएं अपना सकारात्मक सहयोग दे रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button