मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, होटल मालिक व मैनेजर दबोचे

On: December 14, 2023 5:54 PM
Follow Us:

रेवाड़ी सचिन होटल मालिक व मेनेजर ने की हत्या, लोहानो खेतों मेंं मिली थी जली हुई डेड बोडी
रेवाड़ी: करीब 9 दिने लोहाना पास खेतो मे मिले अधजले शव के हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। इतना ही हत्या के आरोप में होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।1962 युद्ध में हुए शहीद की पत्नी को किया सम्मानित

MURDER KHOL
जानिए क्या था मामला:
पुलिस के अनुसार गुजरात के राजकोट के गांव मादापुर निवासी धर्मेश भाई जोशी 27 नवंबर को हरियाणा घूमने के लिए आया था। इसके बाद वह अंबाला से ट्रेन में रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा। उसने रात को रेवाड़ी स्टेशन के पास सचिन होटल में कमरा बुक कर लिया।कोसली अस्पताल की तीसरी मंजिल से श्रमिक गिरा, रोहतक में तोडा दम, पुलिस जूटी जांच में

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

उस रात होटल के मालिक शहर के अमंगनी सोसाइटी निवासी सचिन के साथ उसका किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ गया कि होटल मालिक सचिन ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। फर्श पर गिरते ही धर्मेश भाई जोशी की मौत हो गई।

 

05 दिसंबर को मिली थी डेड बोडी

5 दिसंबर को ग्रामीणों ने सूचना दी कि लोहाना के खेतो में अधजला पडा हुआ है। इसके बाद मौके पर एसपी दीपक सहारण सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। मामले की जांच सीआईए-1 की टीम को दी गई।कोसली अस्पताल की तीसरी मंजिल से श्रमिक गिरा, रोहतक में तोडा दम, पुलिस जूटी जांच में

यह भी पढ़ें  Haryana News: बोर्ड फ्लाइंग टीम ने पकड़े नौ नकलची

कार में डालकर सुनसान जगह ले गए शव
धर्मेश के शव को होटल मालिक सचिन और मैनेजर यूपी के फर्रुखाबाद निवासी पंकज यादव दोनों कार में डालकर रात के अंधेरे में लुहाना गांव के पास खेतों में ले गए। यहां सुनसान जगह पर दोनों ने मिलकर शव पर डीजल डालकर आग लगा दी ताकि शव की पहचान नही हो सके।

 

पहचान करके जुटाए सबूत: सीआईए ने पूरे मामले को सुलझाते हुए सबसे पहले मृतक धर्मेश भाई जोशी की पहचान की और फिर सबूत हाथ लगने के बाद होटल तक पहुंच गई।इतना ही नहीं होटल में उसके रिकोर्ड को हटाया जाने से पुलिस के शक बढ गया। होटल मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाड़ी में करंट लगने से 15 वर्षीय छात्र की मौत, इकलौटा था मनीत, गांव में छाया मातम

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now