Rewari : सेक्टर-18 स्थित माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय मे 3 अप्रैल एलुमनी मीट तथा 4 अप्रैल को महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बता दे कि महाविद्यालय की स्थापना 2008 में हुई थी। अक्तूबर 2022 में डॉ. ज्योति यादव ने महाविद्यालय प्राचार्या का पदभार संभाला। पूर्व छात्राओं को इस महाविद्यालय से जोड़ने की मुहिम शुरू की।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि 4 अप्रैल को महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर से उत्तीर्ण सभी छात्राओं को दीक्षांत कार्यक्रम में डिग्री प्रदान की जाएगी। इस दीक्षांत कार्यक्रम में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के कुलपति डॉक्टर जेपी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
उन्होंने महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर नरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया। इसे एलुमनी एसोसिएशन का गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने सभी औपचारिकताएं पूरी की तथा 5 सितंबर 2023 को गौरव ज्योति एलुमनी एसोसिएशन का पंजीकरण हो गया।
इसके बाद इस संगठन से पूर्व छात्राओं को जोड़ने का कार्य शुरू किया गया। अनेकों पूर्व छात्राएं इस संगठन से जुड़ चुकी हैं और आने वाले 3 अप्रैल को इस संगठन के तत्वावधान में महाविद्यालय की पहली एलुमनी मीट का आयोजन किया जा रहा है।
इस एलुमनी मीट में वर्ष 2008 से लेकर अब तक जो भी छात्राएं इस महाविद्यालय से उत्तीर्ण हो चुकी हैं वे 3 अप्रैल को महाविद्यालय में आकर अपने शिक्षकों व अपने पूर्व साथियों से मिलकर महाविद्यालय में बिताए अपने पलों को स्मरण कर सकती हैं।