मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: Dharuhera में अपहरण का ड्रामा, Arresting पर हुआ खुलासा

On: November 17, 2023 7:28 AM
Follow Us:

धारूहेडा: कस्बे में बुधवार शाम को पेराफैरी मार्ग पर घूमने आए एक युवक को बदमाशो ने अपहरण कर दिया। इतना पिता के फोन पर कहा कि यदि बेटा चाहिए तो मेरा फोन दे जाओ। जब वे वहां पर पहुंचे तो अपहरण कर्ता नही मिले। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।Rewari Murder: बावल में युवक की गोली मार कर हत्या, मची अफरा तफरी

जानिए क्या था मामला– थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी के रहने वाले संजय सिंह ने उसका लडका लडका आशिष उर्फ तुषार 19 बुधवार शाम को धूमने आया था। उनके बेटे का अपहरण कर लिया। उसके पास मोबाईल नम्बर 9306229731 से फोन आया कि उसके बेटा हमारे पास है।रेवाड़ी शहर की नामी महिला डॉक्टर पर कोर्ट ने लगाया दो लाख रूपए जुर्माना, जानिए क्या था कसूर

यह भी पढ़ें  Haryana crime: पानीपत नहर में तैरता मिला हत्या किया शव, 15 अक्टूबर से था लापता

वे पैराफीट रोड पर शराब के ठेके पास खडे हुए है। आरोतिपो ने कहा उसका मोबाइल फोन दे जाओ ओर अपने बेटे को ले जाओ। जब वे वहां पहुचे तो वहां पर कोई भी नहीं मिला। संजय ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपहरण के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झूठा निकला मामला: गुरूवार पुलिस ने मोबाइल पर बातचीत करके फोन पर अपहरण की सूचना देने को काबू करके जब थाने लाया गया तो पता चला कि दोस्तो ने पहले शराब पी थी। आपस मे फोन एक दूसरे पास हो गए। फोन गायब होने के चलते युवक ने आशीष के घर पर कर दिया। चूकि आशिश का फोन बदं था। सुबह आशिष भी घर आ गया। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर मामले को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें  Breaking News: दिल्ली की इन सडकों की होगी कायाक्लप, PWD ने बनाया ये प्लान

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now