Rewari IGU News: विवि की समस्याओं के लिए इनसो ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा

धारूहेडा: सुनील चौहान। जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने यूनिवर्सिटी की समस्याओं के लिए रजिस्ट्रार पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय अध्यक् रवि मसीत ने बताया की यूनिवर्सिटी में बहुत लम्बे समय से विकास कार्यो को नजरंदाज किया जा रहा है। प्रशासन की मनमर्जी के चलते विकास के कार्यों मे बहुत पिछडापन देखने को मिलता है।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से जिन विषयों की जो सीटें घटाई गई थी उनको पहले जितनी की किया जाए, जो प्रयोगशालाएं नहीं बनी है उन्हें बनवाएं, खेल का मैदान अभी तक नहीं बना है उसका निर्माण जल्दी से करवाएं, खेल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बोला जाए, परीक्षाओं के दौरान हॉस्टल खोले जाएं, पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाए, विवि में एमफार्मा, एलएल बी, एलएलएम, मै टेक व अन्य कोर्स शुरू कि जाए,
अधूरे पडे ऑडिटोरियम का निर्माण करवाने, विद्यार्थियों के बस पास की समस्याओं को दूर करने आदि शामिल थी। उपाध्याय राकेश ने कहा की अगर मांगे नहीं मानी जाती तो आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए विवि प्रशासन की जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने वालों में युगल यादव इनसो जिला महासचिव ,मंजीत मुरलीपुर, सौरव यादव, मनजीत,संजीव,देवेंद्र आदि मौजुद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button