Rewari: धारूहेड़ा के गांव खरखडा में लंबे समय से अधूरे पडे व्यायाशाला का कार्य पूरा हो गया है। शुक्रवार को सीएम नायब सैनी ने विडियों कॉनप्रेस के जरीय हिसार से उद्धाटन किया। इस मोके पर संगवाडी पीएससी प्रभारी डा सरिता व सरपंच सुशीला ने विधिवत उद्धाटन किया।
डा सरिता ने कहा युवाओ का व्यायाम करने के लिए महंगी जिम में जेब कटवानी है। इतना भी नहीं भर्ती होने के लिए युवा व्यायााम शाला के अभाव में हाईवे पर दौड लगाते है जिससे हादसे का भय बना रहता था। अब आस पास के लोग युवा इसी जगह व्यायाम कर सकेंगे।
सरपंच सुशीला यादव ने बताया कि गांव में करीब दो एकड में व्यायामशाला का कार्य अधर में लटका हुआ है। स्थानीय अधिकारियो ने मिलकर अधरे कार्य को पूरा करवाया गया है। व्यायामशाला को शुक्रवार को विधिवत उदघाटन किया है।