Rewari: आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु मेहरा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 6 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
विद्युत निगम के एसडीओ कृष्ण ने बताया कि फीडर के बंद रहने से सेक्टर छह, धारूहेडा सीटी जोनियावास, कापडीवास, मालपुरा, घटाल, आकेडा, नारायण विहार, श्याम विहार, अशोक विहार, कर्ण कुंज व औद्योगिक कस्बे की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगा। इसके एवज में रात को अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी।

















