Rewari DC meeting: कागजों में मिटिंग धरातल पर कुछ नहीं

dc meeting

Rewari DC meeting:   दिल्ली जयपुर हाईवे पर सुरक्षा को लेकर हर माह सुरक्षा समिति की बैठक केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। पिछले पांच साल में हाईवे पर एक कट तक बंद नहीं किय गया है।

 

डीसी अभिषेक मीणा रेवाड़ी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने सड़कों पर चिह्नित का साइन बोर्ड लगवाने के दिए निर्देश। उपायुक्त नेकहा कि साथ ही जहां भी अवैध कट बने हुए है, उन्हें बंद करवाएं। Rewari DC meeting

ये कोइ नई बात नही है। पिछली मिटिंग मे ये कहा गय था। पिछले साल से हर साल दावा किया जा रहा है कि कट बंद होगें। लेकिन कब होंगे इसका किसी के पास जबाब नहीं है।

 

उपायुक्त कहा ने कहा सडक अधिकारी निरीक्षण करें ताकि सड़कों पर बने गड्ढे को तुरंत दुरुस्त किया जाए। ताकि गड्डों की वजह से कोई हादसा न हो।Rewari DC meeting

 

डीसी ने ये भी निर्देश दिए कि बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, सिग्नल तोडने वालों, अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों सहित निर्धारित नियमों को पालन न करने वालों के चालान काटे जाएं। जी हां ये तो पुलिस कर रही है।