Rewari Crime: ढाकिया से छात्रा गायब, मची अफरा तफरी

MISSING

Rewari Crime: धारूहेड़ा के गांव ढाकिया से छात्रा रात को अचानक गायब हो गई। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि उसकी भतीजी राजकीय महाविद्यालय खरखडा में बीए प्रथम में पढती है।

वह मंगलवार रात को करीब तीन बजे बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने अपने पर स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नही लगा। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दज कर जांच शुरू कर दी है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan