Rewari Crime News: खेतो से चोरी हुए सामान को खरीदने वाला कबाडी रिमांड पर
रेवाडी: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने सुलखा नहर के पास रखे खेतो मे पानी देने के लोहे के पाईप, पंखे व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान जिला रेवाडी के गांव टाकंडी निवासी राहुल के रुप मे हुई है। पुसिस ने बताया कि 25 जून की रात को सुलखा नहर के पास सुलखा के किसानो के खेत मे पानी देने के लिए लोहे के पंखे, पाईप व अन्य सामान रखे हुए थे जिनको कोई चोरी करके ले जाने पर दिनेश निवासी सुलखा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त मे एक कबाडी को काबू लिया है। उपरोक्त आरोपी ने चोरी किए गए सामान को खरीदा था तथा आरोपी के कब्जा से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी को अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।