Rewari Crime: प्रेमिका ने अपने पिता सहित 14 पर करवाया मामला दर्ज, जनिए क्यों किया ऐसा

MARPEET

रेवाडी: पॉलिटेक्निक स्टूडेंट छात्रा का उसका पिछले 1 साल से गांव लिसाना निवासी मनीष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर रहने पहुंच गई। जिसकी वजह से प्रेमिका के परिजनों ने लड़के के घर पर हमला बोल दिया। इसमें उसके परिवार के 5 से ज्यादा लोगों को चोटें आई है। लड़की ने ही ऑनर किलिंग की आशंका जाहिर करते हुए अपने परिवार के 14 लोगों पर सदर थाना में केस भी दर्ज करा दिया है।हरियाणा में 78 पूर्व सरपंचों पर लटकी तलवार: 7 साल में खूब किए घोटाले

बता दे कि पॉलिटेक्निक स्टूडेंट छात्रा का उसका पिछले 1 साल से गांव लिसाना निवासी मनीष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। उसके पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही है, जिसकी वजह से उसे बार-बार मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद वह घर से भागकर अपने प्रेमी मनीष के घर लिसाना में शरण लेने पहुंच गई। मनीष के परिजनों ने उसे अपना लिया।

रात को किया हमला: प्रमिका का आरोप है कि उसके पिता-चाचा और परिवार के अन्य लोग लगातार फोन पर धमकियां देते आ रहे थे। बीती रात करीब 9 बजे परिवार के सभी लोग कई गाडियो से मनीष के घर लिसाना में पहुंच गए।

Weather Update : बारिश के बाद बदला दिल्ली-NCR Haryana का बदला मौसम, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट
घर में घुसकर मारपीट: आरोपितो ने घर में घुसकर सभी ने मनीष, उसके माता-पिता, दादा-दादी और अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इतना ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज
पीड़ित लड़की ने हरियाणा के डीजीपी, महिला आयोग व रेवाड़ी एसपी के नाम शिकायत भेजी और अपने परिवार से जान का खतरा है। सदर थाना पुलिस ने लड़की के परिवार के 14 लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है